70-80 के दशक को हिंदी सिनेमा का सुनहरा दौर कहा जाता था। इस दौर में कई शानदार फिल्में आईं। इस दौर में बॉलीवुड के ही-मैन यानी धर्मेंद्र का भी अलग ही जलवा था। वह इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में से एक थे, जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाती थीं। धर्मेंद्र की गिनती 6-70 के दशक में इंडस्ट्री के सबसे रोमांटिक हीरोज में होती थी। एक समय था जब हर डायरेक्टर, हर प्रोड्यूसर और एक्ट्रेसेस उनके साथ काम करना चाहती थीं। धर्मेंद्र से जुड़े कई किस्से-कहानियां हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं ही मैन ने 3 फिल्मों के तीन गानों में एक ही शर्ट पहनी थी। इस शर्ट को लेकर धर्मेंद्र का प्यार देखने के बाद यूजर्स ने इसे उनकी फेवरेट शर्ट बताना शुरू कर दिया था।
1968 से 1970 तक जब धर्मेंद्र ने हिलाया बॉक्स ऑफिस
साल 1968 से लेकर 1970 के बीच धर्मेंद्र ने लगातार तीन सुपरहिट फिल्में दीं और इन तीनों फिल्मों में एक चीज कॉमन थी और वो थी उनकी पीली शर्ट। इन तीनों ही सालों में एक्टर ने एक ही पीली शर्ट पहनी थी। फैंस का मानना है कि ये शर्ट धर्मेंद्र के लिए लकी साबित हुई, तभी उन्होंने तीनों फिल्मों में ये शर्ट पहनी है। फिल्मों में धर्मेंद्र की हीरोइनों से लेकर सब बदल गया, लेकिन तीनों के एक-एक गाने में शर्ट वही दिखाई दी। धर्मेंद्र ने 1968 में आई ‘हम दम मेरे दोस्त’ और साल 1969 में आई फिल्म ‘आया सावन झूमके’ और 1970 में आई ‘जीवन मृत्यु’ में एक ही स्ट्राइप्ड पीली शर्ट पहनी। और खास बात तो ये है कि ये तीनों ही फिल्में सुपरहिट रहीं। इन तीन फिल्मों में धर्मेंद्र के साथ उस दौर की टॉप एक्ट्रेसेस राखी, शर्मिला टैगोर और आशा पारेख नजर आई थीं।
कौन से हैं वे तीन गाने?
जिन तीन गानों में धर्मेंद्र ने पीली स्ट्राइप्ड शर्ट पहनी है, उनमें से एक शर्मिला टैगोर के साथ ‘चलो सजना जहां तक घटा चले’ है। दूसरा, आशा पारेख के साथ ‘साथिया नहीं जाना कि जी ना लगे’ और तीसरा गाना राखी के साथ ‘झिलमिल सितारों का आंगन होगा’ है। धर्मेंद्र के ये तीनों गाने आज भी पसंद किए जाते हैं और फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर कोहराम ही मचा दिया था।